राजधानी देहरादून के कालसी क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना
Dehradun: आज दिनांक 14.03.2023 को ग्राम प्रहरी श्री राजेन्द्र सिह ग्राम लोहारी द्वारा थाना हाजा पर सूचना दी गई कि ग्राम लोहारी में श्री राजेश चौहान के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर कुलदीप चौहान पुत्र मोहन सिह निवासी-ग्राम काहा नेहरा थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र-28 वर्ष लगभग मकान की बुनियाद खोदनें के दौरान मलबे में दब गया है।
उक्त सूचना पर उ0नि0 नीरज कठैत को मय पुलिस बल के वास्ते रैस्क्यू हेतु रवाना किया गया। पुलिस बल के मौके पर पहुचनें तक ग्रामीणों द्वारा कुलदीप चौहान उपरोक्त को मलबे से निकालकर उपचार हेतु लेहमन अस्पताल विकासनगर ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा कुलदीप चौहान उपरोक्त को मृत घोषित किया गया।
नाम/पता मृतक- श्री कुलदीप चौहान पुत्र मोहन सिह निवासी-ग्राम काहा नेहरा थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र- 28 वर्ष लगभग