चोरी हुआ था एक वाहन, पकड़ा गया तो कबूली दो चोरियां

चोरी की मोटरसाइकिल तथा एक एक्टिवा के साथ शातिर वाहन चोर को 24 घंटे में कैंट पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

Dehradun: दिनांक 04/06/23 को कमल किशोर पुत्र भगवती प्रसाद निवासी कुमार मंडी ईदगाह देहरादून द्वारा अपनी काले रंग की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्याUK07BQ-9537 जो दिनांक03.06.2023 को राजेंद्र नगर में खड़ी की थी के चोरी हो जाने के संबंध में तथा श्री कपिल जोशी पुत्र नवीन जोशी निवासी डोकरा देहरादून द्वारा अपनी स्कूटी संख्याUK07BQ-0224 रंग मैहरूम चोरी हो जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।

थाना कैंट पर अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जिस के क्रम में सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं संदिग्धों से पूछताछ मुखबिर की सूचना पर दि0 05/06/23 को दौराने चेकिंग बिंदाल क्षेत्र से अभियुक्त अमन रजवाड़ी उर्फ तनु पुत्र राजेश निवासी गढ़ी कैंट उम्र 20 वर्ष को मुकदमा अपराध संख्या78/23 धारा379IPC से सम्बन्धित चोरी की गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त को हिरासत पुलिस लिया
तस्करा पूछताछ- पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने थाना कैंट पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या79/23 धारा379IPC से संबंधित एक्टिवा संख्याUKo7BQ-0224 को चोरी करने की घटना को भी स्वीकार किया है तथा चोरी किए गए वाहन को भी अभियुक्त की निशानदेही पर बिंदाल क्षेत्र लीची के बाद से उपरोक्त अभियोग से संबंधित चोरी की गई एक्टिवा को बरामद कराया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

*(१) अभियुक्त अमन रजवाड़ी उर्फ तनु पुत्र राजेश निवासी आरआईएमसी गढ़ी कैंट उम्र 20 वर्ष

* बरामदगी का विवरण*

1- एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर संख्याUK07BQ-9537 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या78/23
धारा379/411ipc( कुल कीमत ₹85000)

2- एक एक्टिवा संख्याUK07BQ-0224 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या79/23 धारा379/411IPC( कुल कीमत ₹60000)