नेपाल बना भूकंप का बड़ा केंद्र तो उत्तराखंड भी सुरक्षित नहीं – Bhilangana Express

नेपाल बना भूकंप का बड़ा केंद्र तो उत्तराखंड भी सुरक्षित नहीं

देहरादून: पिछले कुछ समय से दिल्ली एनसीआर उत्तराखंड वी उत्तर भारत में जो भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं इसका अधिकांश केंद्र नेपाल में पाया गया है, साफ है कि नेपाल भूकंप का केंद्र बन रहा है जो उत्तराखंड के लिए भी आने वाले समय में एक बड़ा खतरा बन सकता है।
आज दोपहर 2:50 दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके लगे, उसके बाद कुछ सेकेंड तक कंपन लगातार जारी रहा। उत्तराखंड में भी भूकंप के इन जातकों को लोगों ने महसूस किया। लोग इस दौरान अपने अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगहों की तरफ जाते दिखे। खबरों के मुताबिक भूकंप के झटके सारे उत्तर भारत में महसूस किए गए।
उत्तराखंड के साथ उत्तर प्रदेश में भी लोग सुरक्षित जगहों पर भागते दिखे।
मेट्रोलॉजी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है। बताया गया कि भूकंप के दो झटके एक के बाद एक करके महसूस हुए। पहला झटका दोपहर 2.25 बजे पर आया। जबकि दूसरा 2.50 मिनट के आसपास। पहला झटका दूसरे से कुछ कम तीव्रता का था। उसकी तीव्रता 4.6 थी वहीं दूसरे की तीव्रता 6.2 रही। महकमे का कहना है कि भूकंप का केंद्र नेपाल के कांडा में था।
नेपाल में बार-बार आ रहा भूकंप उत्तराखंड के लिए खतरे की घंटी है और अभी से इस दिशा में सचेत होने की जरूरत है।