धरा रह गया चोर का शातिराना अंदाज, पुलिस ने भेजा जेल – Bhilangana Express

धरा रह गया चोर का शातिराना अंदाज, पुलिस ने भेजा जेल

सामुदायिक मिलन केन्द्र का ताला तोडकर भवन मे घुसकर चोरी करने वाला 01 शातिर चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

अभियुक्त के कब्जे से 12 टुकडे कटे हुए एल्युमीनियम के दरवाजे के फ्रेम , 01 हेक्सा ब्लेड , 03 आरी की ब्लेड , 01 पेंचकस किए बरामद

Dehradun: दिनांक 20.10.2023 को वादी हाजी मौ0 याकूब सिद्विकी पुत्र एम0डी0 सिद्विकी निवासी शिमला एन्क्लेव सेवला कला देहरादून द्वारा सामुदायिक मिलन केन्द्र शिमला एन्क्लेव मे इकराम द्वारा ताला तोडकर भवन मे घुसकर चोरी करने के सम्बन्ध मे कोतवाली पटेलनगर पर प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था

जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभि0 इकराम पुत्र मौ0 वसीर को चोरी किये गये 12 टुकडे कटे हुए एल्युमीनियम के दरवाजे के फ्रेम , 01 हेक्सा ब्लेड , 03 आरी की ब्लेड , 01 पेंचकस के साथ गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त-*

1-इकराम पुत्र मौहम्मद वसीर निवासी राम निवास बगीचे के अन्दर शिमला बाईपास थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष

*बरामदगी माल -*
1- एल्युमीनियम के दरवाजे के फ्रेम के 12 टुकडे
2- हेक्सा ब्लेड-01
3- आरी की ब्लेड-03
4- पेंचकस -01