बड़ी सफलता: 27 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरप्तार – Bhilangana Express

बड़ी सफलता: 27 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरप्तार

एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, उत्तराखंड एसटीएफ की ड्रग्स के मुख्य सौदागरों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में अब एक और बड़ी कार्यवाही

पकड़े गये नशा तस्कर से 265 ग्राम स्मैक बरामद

Dehradun: एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा* थाना डोईवाला जनपद देहरादून स्थित विंडलास रिवर वैली के पास से अभियुक्त सोम पाल पुत्र घसीटा सिंह निवासी आर्यनगर थाना डालनवाला जिला देहरादून से 265 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसके द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक मुरादाबाद से लेकर आया था जिसको वह डालनवाला व आस पास के स्कूल कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करता है। इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
सोमपाल पुत्र घसीटा सिंह निवासी आर्यनगर थाना डालनवाला देहरादून उम्र 36 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*
265 ग्राम अवैध स्मैक