ना कानून का डर और ना पुलिस की चिंता, मार दी पैर पर गोली

हाथीखाना चौक पर मारपीट व लाईसेंसी पिस्टल से गोली चलाने वाले युवकों पर दून पुलिस सक्त एक्शन

मारपीट व पिस्टल से गोली चलाने वाले पांच व्यक्तियों को 12 घण्टे के अन्दर रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौके पर उपद्रव करने वाले अन्य 03 व्यक्तियों को भी किया गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त लाईसेंसी पिस्टल मय कारतूस को किया बरामद, लाईसेंस निरस्तीकरण की भेजी रिपोर्ट

देहरादून: राजधानी देहरादून की सड़कों पर अराजक तत्वों की हरकतें अब काबू से बाहर हो रही हैं। इन लोगों को ना तो कानून का डर है और ना ही पुलिस की चिंता। मामूली बातों पर फायरिंग कर देना एक आम बात हो गई है, जिसके तहत एक और घटना में रायपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के पैर में गोली मार दी गई।

पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कल सूचना प्राप्त हुई कि हाथीखाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर किसी व्यक्ति ने गोली मार दी है जो उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भर्ती है । सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा संबंधित अधिकारियों को घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण की तत्काल गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

रायपुर पुलिस द्वारा कैलाश अस्पताल पहुंचकर पीडित दीपक कुमार जिसके पैर पर गोली लगी थी व घायल जीतू जिसके सर पर चोट लगी थी से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गयी। पीड़ित दीपक द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.12.2023 को प्रथम पक्ष के चार व्यक्ति शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल कार Venue वाहन संख्या UK07FM7001 रंग काला राजपुर क्षेत्र से पूर्व में बियर पीकर हाथीखाना चौक रायपुर क्षेत्र में रात्रि समय 9:30 बजे पहुंचे इनके द्वारा मदिरम इंपोर्टेड वाइन शॉप हाथीखाना चौक से चार बियर पीने के लिए ली गई।

इनमे से अनुज रावत ने दूसरे पक्ष व्यक्ति रिंकू सिंह जो पूर्व में शराब के नशे में था को ₹10 गार्ड समझ कर टिप के रूप पर देने लगा । रिंकू सिंह को यह बात नागवार गुजरी और माहोल तनातनी का हो गया। इस बात को लेकर प्रथम पक्ष के 04 व्यक्तियो के साथ द्वितीय पक्ष जीतू , रिंकू व वैभव के बीच आपस में लड़ाई झगड़ा और मारपीट हुई। इस बीच जीतू ने फोन कर अपने भाई दीपक को मौके पर बुलाया। इसके बीच घटनास्थल के आगे एक काले रंग की हैरियर गाड़ी खड़ी थी, जिसको द्वितीय पक्ष द्वारा प्रथम पक्ष की कार समझ कर उसके पास गए। मारपीट और झगड़े की आवाज सुनकर तृतीय पक्ष अंशुल अपनी कार हैरियर 23BH3424L के नजदीक आकर हटाने लगा तो द्वितीय पक्ष के लड़को द्वारा अंशुल के साथ मारपीट शुरू कर दी।

जिसके बाद अंशुल के भाई राजकिरण मौर्य द्वारा अपने लाइसेंसी पिस्टल से दूसरे पक्ष के व्यक्ति दीपक के पैर पर गोली मारी गई और उसे घायल किया गया। इलाज अभी कैलाश अस्पताल नेहरू कॉलोनी में चल रहा है। घटना में इसके अतिरिक्त तृतीय पक्ष अंशुल का दाहिने हाथ में फैक्चर है व जीतू के सर में चोट है।

उक्त प्रकरण में घायल दीपक के भाई मनित कुमार की तहरीर पर धारा 307/504/506/34 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उक्त अभियोग में गोली चलाने वाले अभियुक्त राज किशोर मौर्य व अन्य शशांक, अनूज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त राज किशोर मौर्य के निशानदेही पर उसके लाईसेंसी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किये गये ।

मौके पर उपद्रव करने वाले अन्य तीन व्यक्तियों रिंकू सिंह, वैभव व मनोज कुमार को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । सभी अभियुक्त गणों को समय से कोर्ट पेश किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वादी कृष्ण पाल पुत्र श्री प्रकाश चंद्र निवासी कृष्ण विहार गुर्जरों वाली रायपुर देहरादून के प्रार्थना पत्र पर उनके पुत्र अंशुल मौर्य के साथ मारपीट कर उनका हाथ फैक्चर होने में दीपक व जीतू व अन्य के विरुद्ध *धारा 325 भादवि* में मुकदमा लिखा गया है। जिसकी विवेचना जारी है

*धारा 307/504/506/34 भादवि में गिरफ्तार अभियुक्त गण*

1- राज किरण मोर्य पुत्र श्री कृष्ण पाल निवासी गुजरो वाली निकट दूरदर्शन कॉलोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून मूल पता ग्राम इब्राहिमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार ।
2- शशांक नेगी पुत्र भारत भूषण सिंह नेगी निवासी दिल्ली फार्म हरावाला देहरादून उम्र 24 थाना डोईवाला
3- अनुज रावत पुत्र विक्रम सिंह रावत निवासी आनंद नगर लेन नंबर 3 बालावाला थाना रायपुर उम्र 30 वर्ष
4- प्रांजल शाह पुत्र प्रमोद शाह निवासी दिल्ली फार्म हरावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
5- आलोक पटवाल पुत्र भारत पटवाल निवासी दिल्ली फॉर्म हररावाला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*

1-घटना में प्रयुक्त एक लाईसेंसी पिस्टल
2-एक जिन्दा कारतूस
3-एक खोखा कारतूस
4-एक वाहन हैरियर गाड़ी सं0 23 बीएच 3224 ए

*151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार अभियुक्त गण*

1- रिंकू सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी मंगलुवाला नालापानी धूपी घाट थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष
2- 2-वैभव भारती पुत्र देवेंद्र प्रसाद भारती निवासी ईश्वर विहार नालापानी थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष
3- मनोज पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी रांझावाला थाना रायपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष

kuponbet
Kuponbet
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
grandpashabet
restbet
betebet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betnano
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
vaycasino
grandpashabet
grandpashabet
restbet
grandpashabet
grandpashabet
restbet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpas
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
restbet
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino