फेयरवेल: “लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल” में कक्षा दस के छात्रों को तिलक लगा कर विदाई – Bhilangana Express

फेयरवेल: “लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल” में कक्षा दस के छात्रों को तिलक लगा कर विदाई

सिमरन धीमान मिस फेयरवेल एवं छात्र अंशुल महंत मिस्टर फेयरवेल बने

सभी छात्र अपने लक्ष्य को मिशन बना कर सफलता प्राप्त करें: अमित सहगल

Dehradun: लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10 के छात्रों का विदाई समारोह लुसेंट इंटरनेशनल स्कूल में आज कक्षा दस के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार सहित कक्षा 9 के सभी छात्र उपस्थित रहे। कक्षा दस के छात्रों का स्वागत कक्षा नौ के छात्रों ने तिलक लगाकर एवं फूल वर्षा से किया।

विदाई समारोह का कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में ही आयोजित किया गया था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित सहगल एवं प्रधान शिक्षा पूजा वर्मा रहे।

कार्यक्रम में सभी छात्रों से विभिन्न प्रकार के टास्क एवं खेल करवाए गए, जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ -चढ़कर प्रतिभाग किया। जहां छात्र एक और कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे वहीं विद्यालय से जाने का दुख भी उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रहा था, वे छात्र विद्यालय छोड़कर जाने के कारण बहुत दुख भी महसूस कर रहे थे। अपने अनुभव में उन्होंने इस बात को विद्यालय परिवार के साथ साझा किया।

छात्रा सिमरन धीमान मिस फेयरवेल एवं छात्र अंशुल महंत मिस्टर फेयरवेल के साथ प्रधानाचार्य अमित सहगल

इस अवसर पर कक्षा 10 की छात्रा सिमरन धीमान मिस फेयरवेल एवं छात्र अंशुल महंत मिस्टर फेयरवेल बने। कक्षा 9 के छात्रों ने अनेक प्रकार के नृत्य द्वारा आज के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए तथा सभी छात्रों को उपहार देकर विदाई दी गई।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने छात्रों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए एवं बोर्ड परीक्षा में सफलता पाने हेतु आवश्यक तथ्य भी बताएं। उन्होंने छात्रों से उनके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की आशा करते हुए समारोह का समापन किया गया