ऑल्टो की टक्कर से पलटा विक्रम, विक्रम चालक की मौत

Dehradun; डोईवाला थाना क्षेत्र में ऑटो ने विक्रम पर पीछे से टक्कर मारी जिससे विक्रम के पलटने से विक्रम चालक की मौत हो गई।

आज लाल तप्पड़ नेचर विला के पास सड़क मार्ग पर रायवाला से डोईवाला की तरफ आते हुए विक्रम संख्या uk07 TA 4632 को पीछे से ऑल्टो कार नंबर uk07 z 6846 द्वारा टक्कर मार दी, जिसमें विक्रम सड़क पर पलट गया और विक्रम चालक प्रवेश पुत्र नकली राम उमर 36 वर्ष निवासी धर्मुचक डोईवाला देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया।

कार चालक तथा विक्रम चालक को 108 के माध्यम से जॉली ग्रांट अस्पताल उपचार हेतु भिजवाया गया, जहां विक्रम चालक प्रवेश को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया, दोनों वाहन सुरक्षा की दृष्टि से चौकी लाल तप्पड़ पर खड़े किए गए है। मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

*नाम मृतक*

प्रवेश पुत्र नकली राम निवासी धर्मोचक डोईवाला देहरादून, उम्र 36 वर्ष