इससे बड़ी विडंबना आखिर और क्या होगी कि कभी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की कमान संभालने वाले अरविंद केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किए गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं अतः अब उनसे ईडी कार्यालय में ही पूछताछ की जाएगी।
वहीं आप नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए नहीं बल्कि बाकायदा गिरफ्तार किया गया है। आप नेताओं के अनुसार अरविंद केजरीवालही दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे औरजेल से सरकार चलाएंगे।