प्रमुख सेवादार जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या को लेकर एसआईटी गठित

धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख सेवादार जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हुई हत्या

DGP अभिनव कुमार ने मामले के खुलासे के लिए तत्काल बनाई एक विशेष SIT

बाइक सवार दो बदमाशों ने की थी गोली मारकर हत्या, बाबा को एक गोली पेट और एक हाथ में लगी

डीजीपी अभिनव कुमार ने मामले के खुलासे के लिए तत्काल बनाई एक विशेष SIT

SIT में होंगे STF के साथ-साथ स्थानीय पुलिस अधिकारी और कर्मचारी

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि SIT को निर्देशित कर दिया गया है कि वो घटना से जुड़े हर पहलू की गंभीरता से जांच करेगी, साथ ही हमलावरों की पहचान कर ना केवल उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी बल्कि घटना के पीछे अगर कोई षड्यंत्र या साजिश है तो उसका भी पर्दाफाश करेगी।