सौम्य स्वभाव व ईमानदार छवि थी कांता थापा की पहचान – Bhilangana Express

सौम्य स्वभाव व ईमानदार छवि थी कांता थापा की पहचान

UTTARKASHI: थाना बडकोट पर तैनात अ0उ0नि0 श्रीमती कान्ता थापा का आज 20 जुलाई 2024 को कांवड ड्यूटी हेतु जनपद हरिद्वार जाते समय देहरादून में सड़क हादसे में असमायिक निधन हो गया है। उनके साथ स्कूटी में सवार महिला आरक्षी का देहरादून में इलाज चल रहा है जहां एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी उनसे मिलने पहुंचे।

अ0उ0नि0 कान्ता थापा मूल रुप से मल्लीताल, नैनीताल निवासी हैं। वह वर्ष 1989 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुयी थी, वर्ष 2021 में वह हे0कानि0 तथा 2023 में अ0उ0नि0 के पद पर प्रोन्नत हुयी। वह बहुत ही लग्नशील एवं ड्यूटी के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ सौम्य स्वभाव व ईमानदार छवि की महिला पुलिस अधिकारी थी। उनका निधन उत्तरकाशी पुलिस के लिए अपूर्णीय क्षति है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी एवं उत्तरकाशी पुलिस परिवार अ0उ0नि0 स्व0 कान्ता थापा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती है।