दमकल वाहन से कहां दिया पानी? पुलिस ने पेश की कहानी – Bhilangana Express

दमकल वाहन से कहां दिया पानी? पुलिस ने पेश की कहानी

देहरादू : एक आईपीएस अधिकारी के घर फायर ब्रिगेड के वाहन से पानी की सप्लाई का प्रकरण आग की तरह वायरल हो गया। जहां लोगों ने इस प्रकार फायर ब्रिगेड के वाहन द्वारा एक खास अधिकारी वर्ग के घर पर पानी सप्लाई के इस प्रकरण को ट्रोल किया है उसके बाद जिला पुलिस की ओर से इस संबंध में अपना पक्ष रखा गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें फायर ब्रिगेड के वाहन से एक घर पर पानी की टंकिया भरे जाने की बात की जा रही है। पुलिस कार्यालय से जारी किए गए बयान के अनुसार उक्त वीडियो का सज्ञांन लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा अग्निशमन अधिकारी देहरादून से उक्त घटनाक्रम के सम्बंध में जानकारी ली गई तो अग्निशमन अधिकारी देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 15-06-2024 को ई0सी0 रोड स्थित एक घर, जिसमें 02 वृद्व व्यक्ति निवासरत थे, में घरेलु एल0पी0जी0 के लीकेज की सूचना फायर स्टेशन देहरादून को प्राप्त हुई थी, जिस पर फायर स्टेशन देहरादून से फायर टीम को दमकल के वाहन के साथ मौके पर भेजा गया था।

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा घर के किचन के अन्दर कैबिन में रखे एल0पी0जी0 सिलेण्डर पर पानी डालकर लीकेज को हल्का किया गया व तात्कालिक कार्यवाही करते हुए किसी बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया, मौके पर सिलेण्डर को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखकर पानी से एलपीजी को हल्का कर स्थिति सामान्य की गई।