#RouteUpdate
UTTARKASHI: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर राड़ी टॉप के निकट ओरछा बैंड के पास सड़क पर चट्टान गिरने के कारण यातायात बाधित हो गया है। मार्ग को सुचारु करने का कार्य गतिमान है, एनएचआईडीसीएल की ब्रेकर मशीन सिलक्यारा से मौके के लिए भेज दी गई है।