राजस्थान के दंपत्ति का बच्चे की आड़ में काला कारनामा

*शातिर टप्पेबाज दम्पत्ति आये दून पुलिस की गिरफ्त में*

*ऋषिकेश क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*ऑटो में बैठी महिला के बैग से 01 लाख रू0 चोरी करने वाले दम्पत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*गिरफ्तार दम्पत्ति बेहद शातिर किस्म के है अपराधी, घटना को अजांम देते समय लोगो की नज़रों से बचने के लिए बच्चो को रखते है साथ*

*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी किये गये 01 लाख रू0 हुए बरामद*

*गिरफ्तार अभियुक्त मेरठ से टप्पेबाजी की घटना को अजांम देने आये थे ऋषिकेश*

*अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये वाहन को पुलिस ने किया सीज*

DEHRADUN/कोतवाली ऋषिकेश*

३० मार्च को श्रीमती रेवती देवी, निवासी आर्शीवाद कॉलोनी, गुमानीवाला गली ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह दिनांक दि0 30-03-25 को नटराज चौक ऋषिकेश से गुमानीवाला घर जाने के लिए विक्रम मे बैठी थी, ऑटो में उनके बगल में एक महिला दो छोटे बच्चों के साथ बैठी थी तथा उसकेे द्वारा उनके बैग से 01 लाख रुपये चोरी कर लिये गये है।

खुलासे के लिए थाना ऋषिकेश पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर करते हुए मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सीएनजी पेट्रोल पम्प श्यामपुर ऋषिकेश के पास से उक्त घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्तों (1)- भारती पत्नी मोनू व (2)- मोनू पुत्र श्री राजवीर को चोरी किये 01 लाख रूपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या- आरजे-60-सीए-6080(सेल्टोस) तथा 02 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त मोनू द्वारा बताया गया वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है तथा वर्तमान में अपनी दोनो पत्नियों भारती, गीता तथा बच्चों के साथ मेरठ में किराये पर रहता है। दिनांक 30-03-2025 को अभियुक्त अपनी पत्नी व बच्चों के साथ टप्पेबाजी की घटना को अजांम देने के लिये मेरठ से ऋषिकेश आया था, पुलिस से बचने के लिये अभियुक्त द्वारा अपनी कार को नेपाली फार्म पर खडा कर अपनी पत्नी भारती को टप्पेबाजी की घटना के लिये अपने छोटे बच्चो के साथ ऋषिकेश भेज दिया था, ताकि किसी को उन पर शक न हो, ऋषिकेश में अभियुक्ता भारती द्वारा ऑटो में एक महिला के बैग से चोरी की घटना को अजांम दिया तथा फिर वह वापस बच्चों के लेकर नेपाली फार्म पर आ गई, जहां से वह वापस मेरठ चले गये थे। आज भी अभियुक्त दोबारा किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए ऋषिकेश आये थे, पर घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा पूर्व में भी अन्य स्थानों में भी इस प्रकार की घटनाओं को अजांम दिया जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बंध में जानकारी की जा रही है।

*बरामदगी :-*

(1)- 01 लाख रूपये नगद
(2)- 02 मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
(3)- वाहन आर0जे0-60-सीए-6080(सेल्टोस)

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- भारती पत्नी मोनू निवासी इंदिरा कालोनी, तहसील रामगढ, अलवर राजस्थान, उम्र- 25 वर्ष ।
2- मोनू पुत्र श्री राजवीर निवासी इंदिरा कालोनी तहसील रामगढ अलवर राजस्थान उम्र- 28 वर्ष ।

*

kuponbet
Kuponbet
betpark
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betpark
grandpashabet
restbet
betebet
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
betnano
grandpashabet
grandpashabet
grandpashabet
vaycasino
grandpashabet
grandpashabet
restbet
grandpashabet
grandpashabet
restbet