महंगा पड़ तमंचे से कार का शीशा तोड़ना, भेजा सलाखों के पीछे – Bhilangana Express

महंगा पड़ तमंचे से कार का शीशा तोड़ना, भेजा सलाखों के पीछे

*सरे राह गुंडागर्दी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*

*अभियुक्त द्वारा पुराने विवाद के चलते अपने साथी के साथ मिलकर पीड़ित को तमंचा दिखाकर दी थी जान से मारने की घमकी,*

*बीच सड़क पर पीडित की गाडी के शीशे को तमंचे के बट से दिया था तोड*

*घटना का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दिये थे निर्देश*

DEHRADUN: 26 मई को वादी हर्ष चौधरी पुत्र विरेन्द्र सिह, निवासी बहलना सिविल लाइन मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश द्वारा थाना नेहरूकालोनी पर प्रार्थना पत्र दिया कि अजय व आरव, निवासी सहारनपुर द्वारा उनका पीछा कर रिस्पना पुल के पास उनके वाहन को रोककर मारपीट/गाली गलौज करते हुए तमंचे की बट से उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी।

तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा अभियुक्तों के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई एंव आज दिनांक 28/05/2025 को घटना घटना में शामिल 01 अभियुक्त आरव चौधरी पुत्र नरेन्द्र चौधरी को हरिद्वार बायपास रोड से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त अजय चौधरी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

*पूछताछ के विवरण*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वादी हर्ष चौधरी के साथ उसका तथा उसके साथी अजय चौधरी का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

आरव चौधरी पुत्र नरेन्द्र चौधरी, निवासी बीनपुर दुधला, थाना गगौह, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 24 वर्ष।