
घर से बुलाकर मारी गोली, हमलावर की हई पहचान
राजधानी दूध में सोशल मीडिया के भरोसे चल रही कानून व्यवस्थाएं
देहरादून: सरेराह सड़कों पर हुड़दंग, मारपीट और आपराधिक वारदातें अब देहरादून में सामान्य बात हो चुकी है। सोशल मीडिया पर दबंग दिखने वालीदन पुलिस धरातल पर अब असहाय नजर आ रही है। हुड़दंगियों और बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द है कि वह दूसरे स्थान से आकर राजधानी की सड़कों पर वारदातें कर रहे हैं। इधर प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक भाजपा नेता की कल देर रात गोली मार कर हत्या कर दी गई और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हत्यारे की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी अजहर मलिक के रूप में की गई है। रोहित नेगी प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता है, और कल देर रात अजहर मलिक ने उसे फोन कर बाहरबलाया जिस पर रोहित अपने वहां से ही गया जहां उसे गोली मार दी गई।
वारदात देर रात की बताई जा रही है जहां भाजपा नेता रोहित नेगी को कुछ सशस्त्र बदमाशों ने मांडू वाला देवभूमि कॉलेज के पास गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। हालांकि सूत्रों का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
राजधानी दून में आए दिन होने वाली आपराधिक घटनाओं और सड़कों पर चल रही धींगामुश्ती को देखते हुए देहरादून पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। वरिष्ठ अधिकारियों के कड़े तेवरों के बावजूद भी थाना स्तर पर क्षेत्र में कानून व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है।
देर रात होने वाली ऐसी कई घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है जहां पुलिस की मूवमेंट ही नजर नहीं आती और घटना करने के बाद आपराधिक तत्व आसानी से फरार हो जाते हैं।