
DEHRADUN: राजधानी दून में कई पुराने और क्षतिग्रस्त पेड़ आते-जाते लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। अभी हाल ही में तहसील चौक पर पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी तो आज एक और हादसे में बसंत बिहार क्षेत्र में सवारी गाड़ी के ऊपर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया तो दूसरे को मामूली चोटे आई हैं।

ऐसे ही एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा आधा झुका हुआ पेड़ अजबपुर MOTHROWALA रोड पर भी खड़ा हुआ है जो कभी भी आते जाते लोगों पर गिर सकता है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस झुके हुए पेड़ को हटाने के लिए कहा गया है लेकिन वन विभाग अभी तक इस संबंध में कार्रवाई नहीं कर पाया है। जिस प्रकार से अभी से बरसात और तेज हवाओं के कारण क्षतिग्रस्त पेड़ गिर रहे हैं उसे देखते हुए अजबपुर मथुरावाला रोड पर खड़ा यह पेड़ कभी भी गिर सकता है।
बता दे की भारतीय चिकित्सा परिषद कार्यालय अजबपुर के निकट यह आधा झुका हुआ पेड़ ऐसी जगह पर है जहां से नियमित तौर पर अधिकतम यातायात चलता है और न जाने कब यह पेड़ अपनी जड़ों को छोड़कर किसी वाहन को या पैदल चलने वालों को निगल जाए।
वन विभाग को जल्द से जल्द इस पेड़ को हटाने की कार्रवाई करनी चाहिए ताकि संभावित हादसे को समय से पहले डाला जा सके।