चार धाम यात्रा में खनक रही मुनाफे की झंकार, रिकॉर्ड कमाई – Bhilangana Express

चार धाम यात्रा में खनक रही मुनाफे की झंकार, रिकॉर्ड कमाई

चार धाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार और पर्यटन विभाग बेहद उत्साहित है। इसके कई कारण है जिनमें सबसे प्रमुख है चार धाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं का बढ़ता हुआ उत्साह। यात्रा शुरू होने से पूर्व ही पंजीकरण की संख्या यह बता चुकी थी कि इस बार यात्रा सीजन में कई पुराने रिकॉर्ड पीछे रह जाएंगे। इधर चार धाम यात्रा को लेकर एक महीने का जो आंकड़ा पेश किया गया है वह काफी उत्साह जनक है, खास तौर पर केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस सैलाब ने पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियो की भी मौज कर दी है।
बाबा केदार के कपाट खुले एक महीने का समय पूर्ण हो चुका है और इसी एक महीने में सरकारी एजेंसियों से लेकर स्थानीय व्यापारियों ने दो अरब से अधिक का कारोबार कर लिया है। यह आंकड़े बेहद उत्साहित है जो यात्रा के आगे के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के संकेत भी दे रहे हैं। अच्छी बात यह है कि इन आंकड़ों का लाभ लेने वालों में स्थानीय व्यापारियों एवं महिला स्वयं सहायता समूह भी शामिल हैं, जबकि घोड़ा -खच्चर संचालन से 40.5 करोड़ रुपए की आय, हेली सेवाओं का 35 करोड़ रुपयों का कारोबार, डंडी -कंडी से एक करोड़ से अधिक की आय, टैक्सी संचालन से करीब 7 करोड़ रुपए अर्जित तथा होटल प्रतिष्ठानों ने किया 100 करोड़ से अधिक का कारोबार 02 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक किया गया है।
इस पूरे आयोजन के लिए राज्य सरकार ने इस बार अभूतपूर्व प्रबंध किए हैं जिसके तहत न केवल यात्रियों बल्कि घोड़े खच्चरों के स्वास्थ्य को लेकर भी ठोस स्थिति बनाई गई है। बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 07 लाख पार हो चुकी है। पिछले एक महीने का औसत देखा जाए तो प्रतिदिन 24 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को केदारपुरी पहुंचे हैं। लगभग एक महीने का यह आंकड़ा अभी और उछाल भरेगा खासतौर से मानसून से पूर्व तक यह रफ्तार हमने वाली नहीं है। इधर शासन के लिए सबसे जरूरी यह है कि व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी करनी होगी एवं ऐसी कोई भी लापरवाही न होने पाए जो यात्रियों के इस सैलाब के लिए कष्टकारी साबित हो।