
RUDRPRAYAG: चार धाम यात्रा मार्ग पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें यात्रियों से भरी बस गहरी अलकनंदा में जा गिरी। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है। एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है जबकि लगभग 11 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं।
घटना आज सुबह रुद्रप्रयाग के घोलतीर इलाके में हुई जहां एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में 18 लोग सवार थे।
हादसे में अभी तक एक शख्स के मारे जाने की भी खबर है, जबकि 11 लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों से अभी तक 18 में से 7 लोंगो का रेस्क्यू कर लिया गया गया है।
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण अलकनंदा का बहाव भी काफी तेज है जिस कारण लापता हुए लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तमाम रेस्क्यू टीम में मौके पर उपस्थित हैं और लापता हुए लोगों की तलाश का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नदी के तेज बहाव के कारण लापता हुए लोगों के बहने की संभावना है।