
दिलेरी दिखा कर बदमाशों से भिड़े अरविंद नौटियाल
हल्ला होने पर भाग बदमाश एक को घर के सदस्यों ने दबोचा
पकड़े गए बदमाश से तमंचा व कारतूस बरामद
हमले में घायल युवक को किया अस्पताल में भर्ती
पहले मजिल से गिरने पर बदमाश भी घायल
घटना में रेकी की संभावना, प्रॉपर्टी डीलर हैं घायल अरविंद
देहरादून: बादोवला (BADOWALA) शिमला बायपास रोड में एक गई में घुसे दो बदमाशो ने युवक से मारपीट कर लूट का प्रयास किया और उसे घायल कर दिया। हल्ला होने पर भागने का प्रयास कर रहे घायल हुए एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने दबोच कर पुलिस को सौंप दिया जिसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। भागने की कोशिश में घायल बदमाश को उपचार के लिए दून अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। मौके से फरार हुए दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है ।
इस मामले में पीड़ित अरविन्द दत्त नौटियाल निवासी गोरखपुर ग्रास फार्म बड़ोवाला प्रेमनगर ने पुलिस को शिकायत दी कि रात करीब एक बजे वह अपने घर पर द्वितीय तल पर अपने कमरे में सो रहा था। तभी दो हथियारबन्द बदमाश कमरे में घुस आए। एक बदमाश ने उसकी ओर तमंचा तान कर बैठने का इशारा किया और उसे पेचकस से घायल कर दिया।
वही बदमाशों ने बदमाश उसके गले में पहनी गोल्ड की चेन भी लूट ली।पीड़ित के अनुसार किसी तरह जान बचाते हुए दोनों को धक्का देते हुई भगा और अपने भाई को फोन किया, जिस पर दोनों बदमाश मौके से भागने लगे। छीना झपटी में एक बदमाश भागते हुए नीचे की ओर भगा लेकिन सीढ़ी से पैस फिसलने के कारण वह भू-तल पर जा गिरा और घायल हो गया।
घटना के बाद गांव के लोग मौके पर एकत्रित हुए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पकड़े बदमाश को पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए बदमाश का नाम बिजनौर निवासी जावेद बताया जा रहा है।
वही संभावना है यह भी जताई जा रही है कि अरविंद नौटियाल के घर लूटपाट करने के लिए कुछ दिनों से रिकी की जा रही होगी और बदमाशों को इस बात की जानकारी मिल गई थी की नौटियाल अक्सर तीसरे फ्लोर पर अकेले ही सोते हैं।