UTRARKASHI: हर्षिल, धराली क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि/ बादल फटने की दुखद घटना से भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। आपदा से धराली कस्बा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, पुलिस, एसडीआरएफ,एनडीआरएफ, फायर, राजस्व, आर्मी व अन्य आपदा दल मौके पर राहत बचाव कार्य में जुटे हैं। रेस्क्यू टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है
उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से कस्बा धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
वहीं जनपद उत्तरकाशी में लगातार बारिश हो रही है, कृपया सावधानी बरतें। नदी-नालों के आसपास न जाएं। सुरक्षा की दृष्टि से भागीरथी नदी के आस–पास खतरे वाले स्थानों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर बने रहें। पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करें।