असत्य खबरों पर अब हर हाल में कारवाई करेगा प्रशासन, चिन्हीकरण शुरू – Bhilangana Express

असत्य खबरों पर अब हर हाल में कारवाई करेगा प्रशासन, चिन्हीकरण शुरू

उत्तरकाशी हर्षिल, धराली आपदा में 700 लोगों की मृत्यु संबंधी पोस्ट पूरी तरह असत्य व भ्रामक है।

ऐसी असत्यापित/भ्रामक सूचनाओं को आगे साझा या प्रसारित न करें। सिर्फ आधिकारिक स्रोतों से मिली जानकारी पर विश्वास करें।

हर्षिल, धराली त्रासदी स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, आपदा प्रबंधन तंत्र सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

सोशल मीडिया पर भ्रमकता फैलाने वालों की निगरानी/चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।