रेड अलर्ट: अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

Red Alert 

👉 बागेश्वर
👉 चमोली
👉 देहरादून
👉 रुद्रप्रयाग

मौसम विभाग द्वारा जारी लेटेस्ट पूर्वानुमान के अनुसार आज जनपद बागेश्वर, चमोली, देहरादून और रुद्रप्रयाग के लिए रेड अलर्ट है।

अगले 24 घंटों मे (रेड अलर्ट दिनांक 29/08/2025, 12:46 PM बजे से 30/08/ 2025, 12:46 PM बजे तक) *जनपद*- बागेश्वर, चमोली, देहरादून और रुद्र प्रयाग में अलग-अलग स्थानों पर *यथा*- चकराता, डोईवाला, बद्रीनाथ, केदारनाथ, सोनप्रयाग, जोशीमठ, थराली, कपकोट, विकासनगर तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है।

अगले 24 घंटों में ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 29/08/2025, 12:46 PM बजे से 30/08/ 2025, 12:46 PM बजे तक) *जनपद* – चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर *यथा*- रूड़की, लक्सर, गंगोत्री, पुरोला, मुनस्यारी, गंगोलीहाट, लोहाघाट, काशीपुर, खटीमा, किच्छा तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है।

सामान्य से ऊपर बह रही गंगा नदी

CWC द्वारा उत्पन्न (येलो अलर्ट दिनांक 29.08.2025, 12:00 PM बजे से 29.08.2025, 9:00 PM बजे तक ) उत्तराखंड के देहरादून ज़िले के ऋषिकेश में गंगा नदी आज दोपहर 12:00 बजे सामान्य से ऊपर बह रही है। दोपहर 12:00 बजे, यह 339.65 मीटर के स्तर पर बह रही थी और इसके जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जो इसके चेतावनी स्तर 339.5 मीटर से 0.15 मीटर ऊपर और इसके ख़तरे के स्तर 340.5 मीटर से 0.85 मीटर नीचे है।

CWC द्वारा उत्पन्न (येलो अलर्ट दिनांक 29.08.2025, 1:00 PM बजे से 29.08.2025, 9:00 PM बजे तक ) उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले में गंगा नदी आज दोपहर 1:00 बजे सामान्य से ऊपर बह रही है। दोपहर 1:00 बजे, यह 293.15 मीटर के स्तर पर बह रही थी और इसका जलस्तर बढ़ रहा है, जो इसके चेतावनी स्तर 293 मीटर से 0.15 मीटर ऊपर और इसके ख़तरे के स्तर 294 मीटर से 0.85 मीटर नीचे है।