यातायात अपडेट: कई महत्वपूर्ण मार्ग क्षतिग्रस्त, आवाजाही पूरी तरह बंद – Bhilangana Express

यातायात अपडेट: कई महत्वपूर्ण मार्ग क्षतिग्रस्त, आवाजाही पूरी तरह बंद

भारी बारिश के कारण कैंट क्षेत्र में सप्लाई चौक से किमाड़ी, गल्जवाड़ी तथा गजियावाला जाने वाले मार्ग पर घट्टिखोला पुल के पास सड़क का हिस्सा नदी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उक्त मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।

कालसी क्षेत्र में कालसी- चकराता रोड पर जजरेट में मालवा आने से मार्ग अवरुद्ध है। मौके पर JCB की सहायता से मलवा हटाकर यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत शीला की चौकी, गदुल, सूर्धाधार जाने वाला व सनगांव गांव जाने वाला मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध है।