विनाशकारी बारिश: चमोली के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने के बाद नुकसान, 05 लापता, कई भवन जमींदोज – Bhilangana Express

विनाशकारी बारिश: चमोली के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने के बाद नुकसान, 05 लापता, कई भवन जमींदोज

चमोली: कल देर रात छेत्र में भारी बारिश और बादल फटने से मची नंदानगर में अफरातफरी मच गई, भयभीत लोग सड़कों पर आए, तो कई मकानों को नुकसान पहुंचा है।

समूचे उत्तराखंड में हो रही घनघोर बारिश से सब कुछ थम गया है। चमोली जिले में बारिश जाते जाते फिर कहर बरपा रहीं है। बुधवार रात को नंदानगर के फाली कुंतरी, सैंती कुंतरी, भैंसवाड़ा और धुर्मा के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने से क्षेत्र में तबाही मची है। वहीं सेरा में भी नुकसान की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरिलगाफालीमे भारी वर्षा के कारण मलबा आने से 06 भवन पूर्ण छतिग्रस्त हुए है घटना मे 05 लोग लापता है 02 को बचा लिया गया है। सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम नंदप्रयागपंहुच गयी है, एनडीआरएफ भी नन्द प्रयाग के लिए गोचर से नन्दप्रयाग को रवाना हो गयी।

सीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम, तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं।

नंदानगर तहसील के धुर्मा गावं मे भी भारी वर्षा के कारण 4-5 भवनों की छति की सुचना प्राप्त हुई है जनहानि नहीं है मोक्ष नदी का जलस्तर बड़ा है। प्रशासन ने सबको एहतियात बरतने की सलाह दी है, जबकि प्रभावित लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है।