गढ़वाल कुमाऊं के सभी जनपदों में भाजपा सरकार व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन – Bhilangana Express

गढ़वाल कुमाऊं के सभी जनपदों में भाजपा सरकार व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन

यू के ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश भर में फूंका सरकार का पुतला
गढ़वाल कुमाऊं के सभी जनपदों में भाजपा सरकार व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन
प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का भविष्य भाजपा सरकार के राज में अंधकार में: धस्माना

देहरादून: रविवार को उत्तराखंड में संपन्न हुई यू के ट्रिपल एससी परीक्षा के पेपर लीक होने के विरोध में आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा के आह्वाहन पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश की भाजपा सरकार व उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया। राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल व कुमाऊं के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी ने प्रदर्शन व पुतला दहन किया। राजधानी देहरादून में प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य की सरकार के पारदर्शी परीक्षा करने के सारे दावे एक बार फिर खोखले साबित हुए और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया का यह बयान सरकार के खोखलेपन को साबित करने के लिए काफी हैं जिसमें वे स्वीकार कर रहे हैं कि परीक्षा में दिए गए प्रश्नपत्र के तीन पन्ने तो बाहर आ गए थे किंतु उसको पेपर लीक नहीं कह सकते।

श्री धस्माना ने कहा कि यह उत्तराखंड राज्य के युवा बेरोजगारों का दुर्भाग्य है कि जिस पार्टी को उन्होंने व राज्य की जनता ने लगातार दूसरी बार चुन कर भेजा व जिसके पांचों लोकसभा सांसद लगाते तीन बार चुन कर संसद भेजे उस पार्टी के राज में आज बेरोजगारी अपने चरम पर है और जो भी परीक्षा राज्य में आयोजित की जाती है उसको भाजपा का संरक्षण प्राप्त माफिया तंत्र लीक कर उनके भविष्य के साथ दोहरी मार कर रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि परीक्षा से ठीक एक दिन पहले भाजपा नेता व राज्य का नकल माफिया सरगना हाकम सिंह की गिरफ्तारी से ही यह हवा फैल गई थी कि हो ना हो रविवार को होने वाली परीक्षा का पेपर लीक हो गया हो और परीक्षा के दौरान ही वह शक विश्वाश में बदल गया और परीक्षा के दौरान ही पेपर के अंश बाहर आ गए और सोशल मीडिया में वायरल हो गए। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अत्यंत गंभीर है और हम इसके विरुद्ध पूरे राज्य के युवाओं को लामबंद कर राज्यव्यापी आंदोलन चलाएंगे जिसकी आज शुरुआत हो गई है।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जब राज्य में एक परीक्षा ही ठीक से संपन्न नहीं करा पा रही है तो उस सरकार से जनता क्या अपेक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि पहले तो राज्य व्यापी आपदा में परीक्षा थोड़े समय के लिए स्थगित की जाती तो बेहतर होता लेकिन सरकार ने आपदा काल में परीक्षा संपन्न करा कर आपदा से जूझ रहे युवाओं को परीक्षा के लिए बुलाया और उस पर पेपर लीक की घटना ने प्रदेश भर के युवाओं को न केवल निराश किया है बल्कि आक्रोशित कर दिया है जिसके गंभीर परिणाम होंगे।
प्रदर्शन के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्वालिटी चौक पर प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया।
प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, महामन्त्री मनीष नागपाल, राजेन्द्र शाह, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश,प्रतिमा सिंह, सावित्री थापा, इल्लायास अंसारी,मुकेश सोनकर, ललित बद्री, ,राजेश पंढीर, इकराम, अशोक कुमार, पुनीत चौधरी, वीरेंद्र पंवार , सूरज छेत्री, हेमंत उप्रेती, राजेश उनियाल, इकराम, आनंद सिंह पुंडीर आदि उपस्थित रहे।