
DEHRADUN: स्नातक स्तरीय परीक्षा में उठ रहे विवादों को लेकर छात्रों को आंदोलन जहां पूरे उफान पर है तो वहीं इस प्रकरण में अब राजनीति भी गरमाने लगी है।
इधर खानपुर विधायक उमेश जे कुमार ने सीबीआई जांच कराए जाने की मांग सीएम से की है तो वहीं विधानसभा का विशेष सत्र बुलाई जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे गए एक पत्र में उन्होंने कहा है कि परीक्षा को लेकर सीबीआई जांच कराई जाए तथा परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी को लेकर विधानसभा के विशेष सत्र बुलाते हुए इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाए।
निर्दलीय विधायक उमेश जे कुमार का यह पत्र अब राजनीतिक हल्का में काफी हलचल मचा रहा है।