धरना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, सकारात्मक माहौल में हुई वार्ता – Bhilangana Express

धरना स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, सकारात्मक माहौल में हुई वार्ता

DEHRADUN: यूकेएसएसएससी परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर धरना दे रहे छात्रों के धरना स्थल पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे और उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया है कि स्थानीय जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाएगी। साथ ही जो नकल अध्यादेश है उसमें किए गए प्रावधानों के तहत परीक्षा को भी निरस्त किया जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने खुद को भी युवा छात्रों का एक अंग बताया और कहा कि वह भी उनके साथ यही धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार परीक्षाओं को निष्पक्ष संपन्न करने के लिए नकल अध्यादेश लाई है जिस पर पूरी कढ़ाई के साथ कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान बेरोजगार संघ द्वारा मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सोपा गया जिसमें धरना स्थल पर ही उनसे सीबीआई जांच की संस्तुति के लिए मार्किंग भी करवाई गई।
उधार मांग पत्र में परीक्षा निरस्त करने के अलावा यह भी कहा गया है कि sit की जांच के लिए एक महीना बहुत ज्यादा है और इसे आने वाले 5 दिनों में संपन्न कर लिया जाए।
धरना स्थल पर छात्रों से वार्ता करने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री के इस कदम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और कहीं ना कहीं अब यह भी उम्मीद की जा सकती है की छात्र आंदोलन आगे चलने या स्थगित करने पर गंभीरता से एक बार फिर विचार कर सकते हैं।