पूर्व सैनिक सहयोग संगठन ने मनाया स्थापना दिवस, साझा किए अनुभव – Bhilangana Express

पूर्व सैनिक सहयोग संगठन ने मनाया स्थापना दिवस, साझा किए अनुभव

DEHRADUN : अपना प्रथम स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। इस संगठन में पूर्व सैनिक, अर्धसैनिक और राज्य पुलिस के सभी पद शामिल हैं। इस अवसर पर बद्रीश कॉलोनी, राजीव नगर और नेहरू कॉलोनी के पूर्व सैनिक शामिल रहे। पूर्व सैनिकों ने अपने सैनिक जीवन को याद करते हुए बड़े खाने का आयोजन किया।

इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों को देश सेवा और राज्य सेवा के लिए प्रेरित करना चाहिए* ताकि उनका जीवन अनुशासित हो सके। संगठन महासचिव चित्रपाल सजवाण ने कहा कि देश सेवा की है समाज सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे* की भावना से हम सभी को बढ़ चढ़कर सामाजिक कार्यों में अपनी कार्य कुशलता को दिखाना चाहिए। संगठन के वरिष्ठ संरक्षक एस पी राजेंद्र बलूनी (रिटायर्ड) और कै० आनंद रावत ने जोर दिया कि संगठन स्थापना दिवस के साथ-साथ हमें राज्य स्थापना दिवस भी मानना चाहिए। इस अवसर पर कै० राजेंद्र रावत, कै० विधान रावत, सू० मेजर रामस्वरूप सुंडली, सु० सुमन सजवाण, कै० अर्जुन गुसाईं, कै० नरेंद्र बागड़ी, डिप्टी एस पी कैलाश कोठियाल (रिटायर्ड) सूबेदार संजय कुकरेती आदि शामिल रहे।