पिता ने डाला नाबालिक पुत्र को ड्रग्स की तस्करी में – Bhilangana Express

पिता ने डाला नाबालिक पुत्र को ड्रग्स की तस्करी में

🔶. थाना गदरपुर क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर परिवार द्वारा अपने नाबालिग पुत्र के माध्यम से हेरोइन की तस्करी की जा रही थी STF की  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा नए  BNS कानून का सटीक इस्तेमाल करते हुए नशा तस्करों द्वारा नशा तस्करी में अपनाई गई मोड्स अपरेंडी पर कड़ा प्रहार।।

इस हिस्ट्रीशीटर परिवार में पिता शाकिर अली जो कि एक बड़ा ड्रग तस्कर है तथा आसपास के क्षेत्र में नकटा के नाम कुख्यात है उस पर 9 मुकदमे व माता शाईन पर 6 मुकदमे कुल मिलाकर दोनों पर कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं।

🔶.    *STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराखंड द्वारा थाना गदरपुर पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग (विधि विवादित किशोर)से उसके माता पिता द्वारा करवाई जा रही हेरोइन तस्करी में 112.3 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रुपए है।

ड्रग तस्करों द्वारा उत्तराखंड में अपनाई गई इस मोड्स अपरेंडी पर STF कुमाऊं की एंटीनार्कोटिक्स यूनिट द्वारा नए सशक्त BNS कानून का उत्तराखंड में संभवतः पहली बार सटीक इस्तेमाल कर ड्रग तस्करों पर कड़ा प्रहार किया गया।        उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना गदरपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक विधि विवादित किशोर से कुल 112.3 ग्राम हेरोइन बरामद की जिसकी कुल कीमत लगभग 33 लाख रुपए है।
विधि विवादित किशोर द्वारा बताया कि उसको यह स्मैक उसके पापा शाकिर अली और माता साइन ने देकर कहा था कि पुलिया के पास एक व्यक्ति खड़ा होगा उसे ये दे देना।विधि विवादित किशोर की मां शाईन पत्नी शाकिर अली व उसके पिता शाकिर अली पुत्र श्री सनब्बर  अली निवासी गण वार्ड न.01 करतारपुर थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंहनगर  ने स्वंय की स्कूटी देकर विधि विवादित  बालक से यह अपराध कारित कराया गया , अतः उपरोक्त माता -पिता दोनों का यह कृत्य धारा 8/21/60 NDPS ACT सपठित धारा 95 BNS (समतुल्य)  का अपराध है जिसमें स्पष्ठ उल्लेख है कि किसी बच्चे (18 वर्ष से कम आयु ) का उपयोग कोई भी अवैध कृत्य या किसी अपराध के लिए करवाना उक्त धारा का अपराध है।

शाकिर उर्फ नकटा और शाईन के विरुद्ध उपरोक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लेकर उचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई।

बरामदगी-

112.3 ग्राम अवैध हीरोइन
एक टीवीएस NTORQ स्कूटी UK 06 BF 2291