गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने बांटे 24 स्टीम इन्हेलर – Bhilangana Express

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने बांटे 24 स्टीम इन्हेलर

गुरुद्वारा समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है

इस वर्ष सभा ने दस हजार से ज्यादा सूती कपडे के मास्क, सेनेटाइजर, आयर्वेदिक काहड़ा आदि वितरित किया

पहाड़वासी

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वावधान में कोविड-19 महामारी के चलते जरूरतमंदों को जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी उन्हें कुछ राहत मिलेगी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के के प्रधान स. गुरबख्श सिंह राजन ने कहा कि गुरुद्वारा समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहता है।

इस वर्ष सभा ने दस हजार से ज्यादा सूती कपडे के मास्क, सेनेटाइजर, आयर्वेदिक काहड़ा आदि वितरित किया है स वहीं सभा के महासचिव स. गुलजार सिंह ने कहा कि गुरूद्वारे में रोगियों की सेवा हेतू होमियोंपेथीक डिस्पेंसरी एवं फिजियोथेरेपी सेंटर खोले हुए हैँ ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में रोगियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है जिसके चलते प्रबन्धक कमेटी ने स्टीम इन्हेलर बाँटने का निर्णय लिया जिससे सांस लेने में आ रही दिक्कत , कोरोना वायरस को खत्म करने, बंद नाक को खोलने, सर्दी जुकाम, सिर दर्द, माइल्ड बुखार में भाप लेना कारगर सिद्ध होगा।

इस अवसर पर प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, महासचिव गुलजार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, देविन्दर सिंह भसीन, राजिंदर सिंह राजा, देविन्दर सिंह भसीन एवं विजन सोसाइटी ऑफ इंडिया के डॉ. ओ पी गुप्ता तथा असहाय जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमति बलबीर नौटियाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *