पीड़ितों का हाल पूछने खुद पहुंचे “गोविंद”
(हेमचन्द्र लोहनी) नैनीताल से
नैनीताल । पूर्व दर्जा मंत्री गोविन्द सिह पिलख्वाल ने वि.ख हवालबाग गॉवो की जनता का हालचाल जाना___
पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल ने विकास खंड हवालबाग के ढैली कुज्याड़ी व ज्योली शिलींग व ज्योली बाजार का भ्रमण कर स्थानीय लोगों के हालचाल जाना और इस कोराना काल मे सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होने कहाँ कि भाजपा संगठन एवं सरकार इस महामारी मे आम जनता के साथ हैं ।सरकार व संगठन का मुख्य उद्देश्य इस समय उत्तराखंड को इस महामारी से बाहर निकालना हैं औस उत्तराखंड कि जनता सुरक्षित रहे, जनता को कोई असुविधा न हो इस बात पर हमेशा उत्तराखंड व केन्द्र सरकार दृढ़ संकल्पित हैं।इस बीच पूर्व मंत्री ने इस कोराना काल मे जिन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी कुज्याड़ी के गीता देवी पत्नी हरसिह कनवाल व विशन सिंह रावत पुत्र भूपाल सिंह पीड़ित परिवारों से मिललकर उनका हालचाल जानकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
पूर्व मंत्री के साथ भ्रमण मे मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सिंह बिष्ट युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल बिष्ट पूर्व महामंत्री कृष्णा सिंहदिनेश जोशी विशन सिंह कनवाल राम सिंह जमन सिंह हिमाशु रावत हरीश सिंह रावत बहादुर सि सलाल बबलू रावत इत्यादि मौजूद रहे।