उत्तराखंड में जल्द दस्तक देगा मानसून
संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश
Dehradun: गर्मी से जूझते हुए उत्तराखंड के लिए जल्द ही राहत के दिन आने वाले हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 20 जून से उत्तराखंड में मानसून दस्तक देगा और इससे पूर्व भी कुछ दिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
राज्य सरकार की ओर से भी मानसून को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अपनी तैयारियां पूर्ण रखने के आदेश दिए गए हैं।
SDRF एवं संबंधित विभाग मानसून के दौरान सामने आने वाली कठिनाइयों के लिए तैयार रहेंगे तो वही निर्माण संबंधी एजेंसियों को भी मानसून से पूर्व सभी कार्य चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।