कम होते आंकड़ों के बाद एकाएक दुगने का उछाल
कहीं मिल रही छूट का परिणाम तो नहीं बढ़ता संक्रमण
Dehradun:: पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नजर आ रही थी जिससे ना केवल राज्य सरकार बल्कि आमजन में भी एक राहत की लहर देखी जा रही थी। शुक्रवार को उत्तराखंड में कुल 246 मामले प्रकाश में आए थे लेकिन आज शनिवार के रोज यह मामले एकाएक लगभग दोगुने हो गए ।
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जहां यह मामले 287 थे और 21 लोगों की मौत हुई थी वही ठीक 24 घंटे बाद शनिवार को 5:30 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 463 तक पहुंच गया है हालांकि मौत के आंकड़े में जरूर दो मरीजों की कमी आई है।
माना जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन में दी जा रही छूट के कारण भी एकाएक यह मामले बढ़ सकते हैं।
आंकड़ों को देखते हुए या समझ लेना चाहिए कि अभी खतरा टला नहीं है और लॉकडाउन के दौरान दी जा रही छूट के मायने यह कतई नहीं है कि अनावश्यक तौर पर बाहर घुमा फिरा जाए। राज्य सरकार को भी सार्वजनिक व्यवस्था मैं थोड़ी और शक्ति करनी चाहिए क्योंकि एक ही दिन में 200 से अधिक मामलों का बढ़ना आने वाले समय में खतरे की घंटी हो सकता है।