कर्फ्यू में ढिलाई देने की अभी उम्मीद नहीं
जल्द जारी हो सकती है नई गाइडलाइन
Dehradun: उत्तराखंड सरकार कोविड कर्फ्यू की मियाद बढ़ाने पर मंथन कर रही है सूत्रों की माने तो उत्तराखंड में अभी कर्फ्यू से पूर्ण राहत देने के पक्ष में सरकार नहीं है और इस बात को 15 जून के बाद 22 जून तक बढ़ाने पर सरकार जल्द ही नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। हां इतना अवश्य है कि नई गाइडलाइंस में सरकार की ओर से वर्तमान व्यवस्थाओं के साथ ही कुछ नई और रियायत भी सार्वजनिक व्यवस्था में दी जा सकती है।
राजकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार आंकड़ों की समीक्षा करने के बाद ही कर्फ्यू के संबंध में नए आदेश जारी किए जाएंगे। माना जा रहा है कि नई व्यवस्था के ततहत सप्ताह में तीन दिन बाजार खोलने समेत वर्तमान में जारी व्यवस्था को यथावत रखा जा सकता है।