गैंगरेप व पोक्सो एक्ट में फरार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Dehradun: नाबालिग लड़की के साथ दुराचार करने के बाद फरार हुआ आरोपी 2 महीने तक पुलिस को छकाता रहा। इस दौरान पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन हर बार शातिर दुराचारी पुलिस से दो कदम आगे निकल कर चंपत हो जाता था। आखिरकार पुलिस और दुराचारी के बीच लुकाछिपी का खेल खत्म हुआ और क्लिमेंट टाउन पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उसका ठिकाना ढूंढ निकाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
बता दें की थाना क्लेमेंट टाउन पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 31/21 धारा 342, 376d,120 बी आईपीसी तथा 3/4 व 16/17 पोक्सो एक्ट मे अभियुक्त तेजवीर सिंह निवासी ग्राम पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश वांछित चल रहा था, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकानों को इधर उधर बदल रहा था ।
थाना प्रभारी क्लिमेंटटाउन द्वारा पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम ने रामपुर व मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में दबिश देते हुए अभियुक्त को दिनांक 14-06-2021 को जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
तेजवीर सिंह पुत्र सोनाथ सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट- पटवाई थाना पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष