उत्तराखंड पुलिस को मिलेंगे नए 17 डीएसपी
Dehradun। आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रही उत्तराखंड पुलिस की टीम में कल से 17 ने पुलिस उप अधीक्षक(DSP) शामिल हो जाएंगे। नरेंद्र नगर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में यह सभी
पुलिस उपाधीक्षक अपना 1 वर्ष का कड़ा प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं जहां कल दीक्षांत परेड के बाद यह सभी उत्तराखंड पुलिस में बतौर राजपत्रित अधिकारी के तौर पर पद ग्रहण करेंगे। दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुबोध उनियाल एवं उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी मौजूद रहेंगे।