राजस्व विभाग में 513 उपनिरीक्षक पदों पर होगी परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 22 जून
अंतिम तिथि 5 अगस्त 2021
शारीरिक दक्षता या लिखित परीक्षा का अनुमानित समय नवंबर महीने में
Dehradun: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व विभाग में बंपर भर्तियों की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके तहत उप निरीक्षक पटवारी के 366 एवं उप निरीक्षक लेखपाल के 147 पर खोले गए हैं।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों के ओटीआर नहीं भरे गए हैं उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व हर हाल में ओटीआर भरना होगा। OTR में भरी गई जानकारी या डाटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा। इसके लिए आवेदन भरने के पूर्व ओटीआर की जानकारी को ओटीआर के एडिट विकल्प में जाकर संशोधित करना होगा।
हर प्रकार से त्रुटि रहित OTR होने पर ही आवेदन पत्र भरना प्रारंभ करना होगा और विरा आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई ओटीआर तथा आवेदन पत्र अभिलेख के सत्यापन के समय गलत पाया गया तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 22 जून है जबकि अंतिम तिथि 5 अगस्त 2021 रखी गई है। परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता या लिखित परीक्षा का अनुमानित समय नवंबर महीने में रखा गया है।
आयोग द्वारा राजस्व विभाग के विभिन्न जनपदों के लिए कुल 513 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया इस विज्ञप्ति के साथ ही शुरू हो गई है।