894 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती की प्रक्रिया शुरू
Dehradun: कोरोनावायरस उत्तराखंड सरकार युवाओं पर खास मेहरबान नजर आ रही है । विभिन्न विभागों में हजारों भर्तियां निकाली जा चुकी हैं और अब वन विभाग में भी प्रदेश के युवाओं के लिए लगभग 900 भर्तियों का पिटारा खोल दिया गया है। उत्तराखंड में बेरोजगार युवकों के लिए वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गयी है। जुलाई से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वन विभाग ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इसका अधियाचन भेज दिया है आयोग इसी माह के अंत तक विज्ञप्ति जारी कर सकता है।
हाईकोर्ट ने वन विभाग में खाली सभी पद छह माह के अंदर भरने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को ही 894 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेज दिया है। जून अंतिम सप्ताह में इन पदों के लिए आयोग विज्ञप्ति निकाल देगा। जुलाई से इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।