मासूमों को अकेला छोड़ लापता हुआ सौतेला पिता – Bhilangana Express

मासूमों को अकेला छोड़ लापता हुआ सौतेला पिता

पुलिस बनी मददगार, बच्चों को पहुंचाया शिशु निकेतन
DEHRADUN: मां की मृत्यु के बाद बच्चों को उनका सौतेला पिता भी अकेला छोड़ कर लापता हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर तीनों बच्चों का रेस्क्यू कर उन्हें शिशु निकेतन बालिका सदन में शिफ्ट कर दिया गया है।
anti human trafficking unit देहरादून को सूचना प्राप्त हुई थी की केशवबस्ती डोईवाला में तीन बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु हो गई ,लावारिस हालत में है इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट के एस॰आई॰ मोहन सिंह व टीम एच॰सी॰पी॰महेन्द्र सिंह व आरक्षी मनवीर शाह व महिला आरक्षी रचना डोभाल द्वारा डोईवाला केशव वस्ती में पहुँचकर आज तीन नाबालिग बच्चों के सम्बंध में जानकारी कि तथा जिनकी काउन्सलिंग करने पर पता चला कि बच्चों की माता की मृत्यु 05 वर्ष पूर्व हो गयी थी तथा पिता विगत 05-06 माह से लापता है.
उक्त बच्चों की माता रितु रावत द्वारा इनके पिता संजय रावत से दूसरी शादी की गई थी। बच्चों में दो लड़कियाँ आँचल व कंचन रितु के पूर्व पति की तथा लड़का रितेश ,नरेंद्र रावत का है।
माता की मृत्यु होने के बाद सोतेले पिता द्वारा बच्चों की परवरिश व शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया और फिर ६ माह पूर्व वह तीनो बच्चों को लावारिस हालत में छोड़कर कही चला गया तब से उसका कही पता नहीं है। तीनो बालको ने अपना नाम कंचन पु्त्री स्व नरेन्द्र रावत नि0 केशव पुरी वस्ती डोईवाला थाना डोईवाला उम्र-12 वर्ष , आँचल रावत पुत्री नरेंद्र रावत उम्र 11 वर्ष व रितेश रावत पुत्र नरेंद्र रावत उम्र 05 वर्ष बताया।
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी इन बच्चों के रिश्तेदारों के बारे में कोई जानकारी रखता हो तो अवश्य विभाग को सूचित करें।
उधर बच्चों की सुरक्षा व भविष्य को देखते हुए उनको ए॰एच॰टी॰यू॰ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया बाद मेडिकल उचिक पुनर्वास हेतु बाल कल्याण समीति के समक्ष पेश किया गया ।बालक एवं वालिकाओं की देखरेख हेतु उन्हे CWC के आदेश पर शिशु निकेतन व वालिका निकेतन केदारपुरम मे भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *