पूर्ण अनलॉक की ओर उत्तराखंड, मिलेगी बड़ी राहत – Bhilangana Express

पूर्ण अनलॉक की ओर उत्तराखंड, मिलेगी बड़ी राहत

वर्तमान आंकड़े दे रहे सुकून पटरी पर लौट रही आम जिंदगी
आंकड़े नियंत्रण में, पर बरतनी होगी पूर्ण सावधानी

DEHRADUN: उत्तराखंड धीरे-धीरे पूर्ण अनलॉक की ओर बढ़ रहा है। पिछले एक पखवाड़े से जिस प्रकार के आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं वह दर्शा रहे हैं कि 29 जून के बाद उत्तराखंड में पूर्ण अनलॉक लागू हो सकता है हालांकि इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कराने में राज्य सरकार जरूर थोड़ा सख्त हो सकती है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मात्र 128 मामले सामने आए हैं जबकि 02 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में कुल 228 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और अब घटते आंकड़ों के बीच को संक्रमित ओं की संख्या केवल 2627 रह गई है।
सबसे अधिक मामले अभी भी देहरादून में ही 48 सामने आए हैं जबकि शेष जिलों में संक्रमण के मामले बेहद तेजी से नीचे गिर रहे हैं। वर्तमान आंकड़े आगामी व्यवस्था में पूर्ण अनलॉक की ओर ले जाते हुए देख रहे हैं हालांकि यह तभी संभव है जब इन आंकड़ों में इसी तरह लगातार कमी आती नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *