डेल्टा प्लस हो सकता है घातक सरकार सतर्क – Bhilangana Express

डेल्टा प्लस हो सकता है घातक सरकार सतर्क

डेल्टा प्लस वैरीअंट को लेकर बैठकों का दौर शुरू

DEHRADUN: ना जाने कोरोना के विभिन्न वैरीअंट से मुक्ति कब मिलेगी। एक तरफ संक्रमण के आंकड़े कम होते हुए नजर आते हैं तो कभी डाटा प्लस तो कभी ब्लैक फंगस जैसी परेशानियां सामने आ जाती हैं। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जा रही है जिसका ज्यादातर प्रभाव बच्चों पर पढ़ने की बात की जा रही है तो वहीं इससे पहले डाटा प्लस नाम का वायरस लोगों को भयभीत कर रहा है। सरकार भी इस गंभीरता को समझती है लिहाजा इस नए वैरीअंट से लड़ने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।
राज्य में कोरोना वायरस की नए वेरिएंट डेल्टा की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने आज अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।। आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि डेल्टा वेरिएंट के लक्षणों से पीड़ित रोगियों की समय पर पहचान की जाए व निगरानी तंत्र सुदृढ़ किया जाए।। इसके साथ ही 26 जून को जारी आदेश के अनुसार कोविड की जांच की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।। साथ ही रोगियों के उपचार हेतु समस्त कोविड सेंटरों, चिकित्सालय , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसके साथ ही आम लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करते हुए उचित कार्रवाई की जाए जिससे राज्य में इस वेरिएंट से लोगों को बचाया जा सके।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *