7 जुलाई के बाद फैसला होगा यात्रा शुरू करने का
DEheadun: एक बार फिर चार धाम यात्रा को रोक लगा दी गई है। हाईकोर्ट ने हाल ही में दिए गए कैबिनेट के फैसले पर रोक लगाते हुए कहां है कि जब तक सरकार अपनी तैयारियां पूरी नहीं कर लेती तब तक चार धाम यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस मसले पर अब अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी।
मालूम हो कि 25 जून को उत्तराखंड कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को 3 जिलों के लिए 1 जुलाई से शुरू करने की अनुमति प्रदान की थी इसी को देखते हुए राज्य सरकार अपनी तैयारियों में लगी हुई थी लेकिन अब हाईकोर्ट ने आज कैबिनेट के फैसले पर रोक लगा दी है। इस आदेश के साथ ही 1 जुलाई से चार धाम यात्रा फिलहाल शुरू नहीं हो पाएगी और इसके बारे में आगामी 7 जुलाई के बाद ही कोई नया निर्णय हो पाएगा।