डीजेपी के कुमाऊं दौरे से पहले बड़ी सफलता
Udamsingnagar: डीजे पीके कुमाऊं दौरे से पूर्व उधम सिंह नगर पुलिस ने एसटीएस की मदद से 10 साल से फरार चल रहे हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके 3 साथी पहले ही जेल में बंद है लेकिन यह घटना के बाद से ही लगातार पुलिस को चकमा दिए हुए था।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज से कुमाऊ के दौरे में है जहां वह कुमाऊं रेंज की आपराधिक गतिविधियों एवं यह चुनाव का ब्यौरा मांगेंगे। डीजीपी के दौरे से पूर्व उत्तराखंड एसटीएफ ने उधम सिंह नगर पुलिस के साथ मिलकर ₹5000 के इनामी बदमाश अजय सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या का यह आरोपी जामा मस्जिद क्षेत्र मुरादाबाद में कहीं रह रहा है। इसी आधार पर एसटीएफ ने अजय सिंह के बारे में जानकारियां जुटाने शुरू की और कल देर रात उसके घर पर छापा मार उसे धर दबोचा। अजय सिंह की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी समझा जा रहा है क्योंकि लंबे समय से उसके तीन साथियों की गिरफ्तारी के बावजूद वह लगातार पुलिस को गच्चा दे रहा था।