नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार अगले दो दिनों में
उत्तराखंड से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत लगभग फाइनल
अजय भट्ट या अनिल बलूनी में से एक को मिल सकता है मौका
Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल मैं मंत्रिमंडल में विस्तार कर सकते हैं। इस बार उनका मंत्रिमंडल जंबो हो सकता है जिसमें 17 से 22 सांसदों को मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। उत्तराखंड भी मोदी के नए मंत्रिमंडल से उम्मीदें लगाए हुए हैं, खासतौर से हाल ही में मुख्यमंत्री पद से हटाए गए तीरथ सिंह रावत को मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं। इसके अलावा उत्तराखंड से अजय भट्ट या अनिल बलूनी को भी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया जा सकता है।
मंत्री बनने की आस लगाए सांसदों के लिए अगले 2 दिन बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं। नरेंद्र मोदी अगले 2 दिनों में अपना मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रहे हैं। इनमें कुछ सांसदों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो कुछ नए चेहरे मोदी मंत्र मंत्रीमंडल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। केंद्र में मंत्री एवं राज्य मंत्रियों के कई पद खाली पड़े हुए हैं, और मोदी खुद चाहते हैं कि इन रिक्त पदों पर सांसदों के कोटे से रिक्त पद भरे जाएं। मोदी मंत्रिमंडल में अभी 28 पद खाली पड़े हुए हैं। यह मंत्रिमंडल विस्तार नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा।
आने वाले समय में पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जिनमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश भी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री इन चुनावों को ध्यान में रखते हुए भी यहां से सांसदों को मंत्रिमंडल में मौका दे सकते हैं। बात उत्तराखंड की तो तीरथ सिंह रावत का केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाना लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि दिनों पहले ही तीरथ सिंह रावत को संवैधानिक कारणों से मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था और तभी यह तय हो गया था कि तीरथ सिंह रावत केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री की टीम में उत्तराखंड से डॉ रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा मंत्री के तौर पर पहले से ही बखूबी कार्य कर रहे हैं।
मोदी मंत्रिमंडल के अन्य नामों में विजय राजे सिंधिया रीता बहुगुणा राकेश सिंह वरुण गांधी अनुप्रिया पटेल जफर इस्लाम जैसे अन्य नाम भी शामिल है जिन्हें केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।