तीन संक्रमित की मृत्यु, चमोली में एक भी मामला नहीं
DEHRADUN: उत्तराखंड में कोरोना तेजी से ढलान पर है। पिछले 24 घंटों में कुल 89 मामले सामने आए हैं जबकि तीन लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। 101 लोग रिकवर होकर घर लौटे हैं। उत्तराखंड में सक्रिय मामले 1538 रह गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में पांच, रुद्रप्रयाग में 01,चंपावत में 06, देहरादून में 20, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 14, पौड़ी गढ़वाल में 01,पिथौरागढ़ में 07, रुद्रप्रयाग में 02,टिहरी गढ़वाल में 06,उधम सिंह नगर में 03, उत्तरकाशी में o9 । बहुत दिनों बाद जनपद चमोली में एक भी संक्रमित मामला नहीं मिला है।