क्या वाकई शहद खाने से मर जाता है कुत्ता?

अभी तक शहद खाकर मरने का कोई प्रमाणिक मामला नहीं
अधिक शहद पहुंचा सकता है कुत्तों को बड़ा नुकसान

GYAN SANSAR
एक प्रश्न हमेशा से ही इंसानों के मन में कौतूहल पैदा करता आया है कि क्या वाकई कुत्ता शहद खाने से मर क्यों जाता है? असल में यह बात पूरी तरह से सच्ची नहीं है। ऐसे शायद ही कोई मामले सामने आए हो जहां शहद खाने से कोई कुत्ता मरा हो लेकिन इतना जरूर है कि शहर में मौजूद तत्व कुत्ते को अत्यधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।
दरअसल होता यह है कि शहद फूलों से बनने के कारण उसमे कुछ ऐसे जीवाणु उपस्थित हो सकते है जिनसे बोटूलिज्म नाम का रोग हों जाता है। यह रोग सामान्यतया क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम नाम के जीवाणु से होता है ।
शहद कच्चा होता है और कच्चा शहद ही शुद्ध होता है, अतः शहद को कच्चा ही उपयोग में लेना चाहिए, लेकिन फिर भी कुत्तो के संदर्भ में सावधानी रखनी चाहिए. बड़े कुत्तों की अपेक्षा कुत्ते के बच्चों को से अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। देखा गया है कि कुछ मामलों में कुत्ते के बच्चों को शहद देने से लकवा जैसी भी समस्याएं सामने आई है।
कम ही मामले सामने आए हैं जिनमें शहद देने से कुत्तों की मौत हुई हो लेकिन इतना जरूर है कि कुत्तों को अधिक शहद देने से नुकसान जरूर हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *