मुकदमे से संबंधित कागजात खो दिए सिपाहियों ने
Dehradun: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून में नगर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक मुकदमे से संबंधित पत्रावलीयों को पुलिस कार्यालय में पेश किया जाना था लेकिन इन सिपाहियों के द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेज खो दिए गए। एसएसबी योगेंद्र सिंह रावत में इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार तथा कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश को पंजीकृत अभियोग से संबंधित पत्रावली को लापरवाही बरतते हुए को देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।