तीसरी लहर की संभावना पर राज्य सरकार हुई सख्त
DEHRADUN: उत्तराखंड में कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हैं लेकिन तीसरी लहर की संभावनाओं के चलते अब राज्य सरकार बेहद सख्त होने जा रही है। सभी जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने को लेकर जिला तंत्र को मजबूत करें ताकि संक्रमण के प्रसाद को रोका जा सके।
उधर उत्तराखंड स्वास्थ विभाग बुलेटिन द्वारा जारी आज के आंकड़ों में मात्र 49 केस मिले हैं जबकि चौथे दिन भी मृत्यु का आंकड़ा शून्य का ही मिला है। कुल 200 लोग ठीक होकर पिछले 24 घंटों में अपने घर गए हैं।
उधर तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए सचिव अमित नेगी ने जिलाधिकारियों को आज महत्वपूर्ण पत्र लिखते हुए कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड क्षमता बढ़ाने एवं प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिए हैं