तीसरी लहर व चार धाम यात्रा के विषय पर विस्तृत वार्ता
Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड की विभिन्न योजनाओं व विकास को लेकर विस्तार से बातचीत हुई। मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। खास तौर से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री ने खास रूचि दिखाई। इसके अतिरिक्त कोरोना की तीसरी लहर को लेकर राज्य को हर प्रकार की देने का भी आश्वासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया।
बता दें कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मिले हैं जाओ उन्होंने उत्तराखंड के परिपेक्ष में सभी से पूर्ण मदद का वादा लिया है।